नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए हुए अन्नद्रमुक की बैठक बेन्तीजा रही

 

 सात मई तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए शुक्रवार को हुई अन्नद्रमुक की बैठक बेनतीजा रही। पार्टी संयोजक ओ. पन्नीरसेल्वम या सह-संयोजक के. पलानीस्वामी में से किसी एक को नेता प्रतिपक्ष चुना जाना है।


पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद किसी भी तरह के 'असमंजस' की बात से इनकार किया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष के चुनाव को लेकर ''किसी और दिन सर्वसम्मति'' से निर्णय ले लिया जाएगा।


कहा जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए चुनाव परिणाम के बाद से ही काफी माथापच्ची चल रही है।



Post a Comment

0 Comments