बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अब कुछ लगाम लगती दिख रही है. लगातार पांचवें दिन नए केसों में कमी आई है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 10920 नए मामले सामने आए. इस अवधि के दौरान 72 लोगों की मौत हुई है. बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 102099 तक पहुंच गई है.
बिहार में लॉकडाउन लगाने के सकारात्मक नतीजे आ रहे हैं. पटना सहित चार जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. जबकि औरंगाबाद में 430, बेगूसराय में 511 और समस्तीपुर में 782 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.
जानें बिहार के किस जिले में मिले कितने कोरोना पेशेंट, सूचि जारी?
अररिया में 188 ,
अरवल में 173 ,
औरंगाबाद में 430,
बांका में 53 ,
बेगूसरय में 511 ,
भागलपुर में 136 ,
भोजपुर में 97 ,
बक्सर में 46 ,
दरभंगा में 116 ,
पूर्वी चंपारण में 442 ,
गया में 405 ,
गोपालगंज में 317 ,
जमुई में 173 ,
जहानाबाद में 49 ,
कैमूर में 74 ,
कटिहार में 338 ,
खगड़िया में 130 ,
किशनगंज में 114 ,
लखीसराय में 148 ,
मधेपुरा में 153 ,
मधुबनी में 435 ,
मुंगेर में 305 ,
मुजफ्फरपुर में 452 ,
नालंदा में 279 ,
नवादा में 92 ,
पटना में 1702 ,
पूर्णिया में 579 ,
रोहतास में 116 ,
सहरसा में 97 ,
समस्तीपुर में 782 ,
सारण में 355 ,
शेखपुरा में 127,
शिवहर में 76,
सीतामढ़ी में 103,
सीवान में 263,
सुपौल में 266,
वैशाली में 493,
पश्चिमी चंपारण में 246.
ध्यान दे:- स्रोत:- The Express Tribune India Center
0 Comments
नमस्ते पाठकों
दिन की बधाई!
हमारी समाचार वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।
हम हमेशा सभी देश और विदेशी देश के नए और महत्वपूर्ण समाचार पोस्ट कर रहे है
पढ़ते रहें और सीखते रहें।
धन्यवाद।