तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई से अच्छी खबर है। जी दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक़ बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण घटा हुआ नजर आया। अब महाराष्ट्र में तेजी से संक्रमण घटता जा रहा है लेकिन फिर भी यही मामले सबसे अधिक है। बीते शुक्रवार को राज्य में 898 लोगों की कोरोना से मौतें हुईं हैं और बीते गुरुवार को मौत का यह आंकड़ा 853 रहा था। वहीँ बीते बुधवार को 920 मौतों का रिकॉर्ड सामने आया था।
कहा जा सकता है कि साढ़े आठ सौ से सवा नौ सौ के करीब लगातार मौत का आंकड़ा आ रहा है। वैसे मौत के मामले में भले ही हालत नहीं संभल रहे हैं लेकिन नए मामले कम हो रहे है।
बीते गुरुवार को 62 हजार से ज्यादा नए केस आए थे और बीते बुधवार को आंकड़ा 57 हजार से थोड़ा ज्यादा गया था। वहीँ उसके पहले बीते मंगलवार को यह संख्या 51 हजार और बीते सोमवार 48 हजार से थोड़ा ज्यादा थी। वहीँ राज्य में एक दिन में 37 हजार 386 लोगों ने कोरोना को मात दी है। नए केस के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या कम है और यह बिलकुल भी अच्छा नहीं है।
0 Comments
नमस्ते पाठकों
दिन की बधाई!
हमारी समाचार वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।
हम हमेशा सभी देश और विदेशी देश के नए और महत्वपूर्ण समाचार पोस्ट कर रहे है
पढ़ते रहें और सीखते रहें।
धन्यवाद।