पश्चिम रेलवे ने 21 स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए, यात्री कल से कर सकेंगे टिकट बुक


कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 21 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुतााबिक, इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।

इन ट्रेनों के बढ़े फेरे


1. ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09011 उधना- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09012 दानापुर- उधना स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई को भी चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह/09036 मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह- दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई को भी चलेगी।


3. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 15, 17, 18 और 20 मई1 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17, 19, 20 और 22 मई को भी चलेगी।


4. ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09061 बांद्रा टर्मिनस - बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09062 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई, को भी चलेगी।


5. ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16, 19 और 20 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09074 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18, 21 और 22 मई को भी चलेगी।


6. ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना- छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09087 उधना- छपरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09088 छपरा- उधना स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 मई को भी चलेगी।


7. ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09099 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09100 मऊ- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई को भी चलेगी।


8. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09118 भगलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई को भी चलेगी।


9. ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09123 बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09124 गाजीपुर सिटी- वलसाड स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई को भी चलेगी।


10. ट्रेन नंबर 09127/09128 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09127 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09128 सूबेदारगंज- सूरत स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई को भी चलेगी।


11. ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09129 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09130 दानापुर- वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई को भी चलेगी।


12. ट्रेन नंबर 09131/09132 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09131 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 15 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09132 सूबेदारगंज- वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 मई को भी चलेगी।


13. ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09176 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई को भी चलेगी।


14. ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल - भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 22 मई को भी चलेगी।


15. ट्रेन नंबर 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09182 दानापुर- वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई को भी चलेगी।


16. ट्रेन नंबर 09303/09304 डॉ. अम्बेडकर नगर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09303 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09304 गुवाहाटी-डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 24 मई को भी चलेगी।


17. ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09414 कोलकाता- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 22 मई, 2021 को भी चलेगी।


18. ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 मई को भी चलेगी।


19. ट्रेन नंबर 09467/09468 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09468 दानापुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी।


20. ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी- ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई को भी चलेगी।


21. ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 22 मई को भी चलेगी।


ट्रेन नंबर 09131 की बुकिंग 10 मई को, जबकि ट्रेन नंबर 09011, 09049, 09061, 09117, 09123, 09127, 09129, 09175, 09467 एवं 09501 की बुकिंग 11 मई, तथा ट्रेन नंबर 09035, 09073, 09087, 09099, 09177, 09181, 09303, 09413, 09453 एवं 09521 की बुकिंग 12 मई से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments