बिहार मे सबको मिलेगा कोरोना का टिका, इस महीने आएँगे 16 लाख़ डोज़

 


बिहार में कोरोना वैक्सीन को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है.वैक्सीन सबको लगेगी.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन को लेकर हर तरह की तैयारी कर चुका है. हर एक नागरिक को वैक्सीन दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि मई में वैक्सीन की 16 लाख और डोज पटना आ जाएगी. हर दो-तीन दिन पर वैक्सीन की खेप आएगी. इसकी कोई कमी नहीं होगी. शनिवार को आए 3.5 लाख और अगले 20 दिन में 16 लाख डोज को मिलाकर कुल 19.5 लाख डोज इस महीने उपलब्ध हो जाएगी.


बिहार में रविवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है. कुल 2526 वैक्सीनेशनपहले ही दिन पोर्टल और व्यवस्था में भारी कमियां सामने आई हैं. पटना में मात्र 14 केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सका है. इसके अलावा भागलपुर, पूर्णिया, जमुई, गया, मधुबनी, रक्सौल, मोतिहारी समेत सभी जिलों में टीकाकरण शुरू हो चुका है। कई केंद्रों पर युवकों की भीड़ उमड़ पड़ी है।


मंगल पांडेय ने कहा कि सेंटर पर भीड़ लगाने की कोई जरूरत नहीं है. विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। लोग संयम के साथ कोरोना गाइडलाइन के तहत ही वैक्सीन लें।

 किसी भी तरह से लोगों में कोई भ्रम की स्थिति न रहे कि वैक्सीन क कमी है. पहले से भी स्टॉक है और अगले एक-दो दिनों में नई खेप भी आ जाएगी.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ डोज का आर्डर दिया था, ताकि 18+ के लोगों को वैक्सीन दी जा सके. हालांकि SII की ओर से किस्तों में यह आर्डर पूरा करने की बात समने आ रही है।

 बिहार में 18+ की जनसंख्या 5.46 करोड़ है. ऐसे में सरकार नए ऑर्डर भी देगी. अभी कोवीशिल्ड आ रही है. आने वाले दिनों में कोवैक्सिन की भी मात्रा बढ़ेगी. सेंटरों पर अभियान चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments