यूपी में 17 मई तक बढाया गया कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेगे पवंदिया

 


कोरोना के जारी कहर के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। ये कर्फ्यू कल यानी 10 मई को खत्म हो रहा था, अब इसे एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी है।


कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस समय लॉकडाउन की ही एक सहारा बचा है। अधिक प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन लगाने के बाद से संक्रमण दर में कुछ कमी देखी जा रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं दिख रही है। देश में लगातार 4 दिनों से 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। कई अस्पतालों में वेंटिलेजर और आईसीयू बेड्सी की कमी हो गई है। ऐसे में संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने जरूरी हो गया है।


यूपी में कोरोना से इतनों की गई जान
बता दें कि उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्यों में चौथे स्थान पर है। यहां पर अब तक कोरोना से 14 लाख 80 हजार 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 12 लाख 19 हजार 409 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 15 हजार 170 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में 2 लाख 45 हजार 736 लोगों को इलाज चल रहा है।

देशभर में आज भी 4 लाख से ज्यादा केस
वहीं देश की बात करें तो आज यानी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 03 हजार 738 नए मा्मले सामने आए हैं। वहीं 4 हजार 092 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ा है।


अब तक देशभर में इतने लोग संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 2 लाख 42 हजार 362 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश में 37 लाख 36 हजार 648 लोगों को इलाज चल रहा है।



Post a Comment

0 Comments