दिल्ली में कोरोना के बीच IPL:एक महीने में रोजाना मामले 1180% तक बढ़े; इन हालात में 4 टीमों के करीब 100 खिलाड़ी 11 दिनों में 8 मैच खेलेंगे

 


दिल्ली इन दिनों कोरोना की चौथी लहर से जूझ रही है। केंद्र हो या राज्य सरकार सभी इसके आगे बेबस नजर आ रही हैं। यहां कोरोना की वजह से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। एक महीने पहले की बात करें, तो दिल्ली में 28 मार्च को 1881 कोरोना संक्रमित मिले थे, यह आंकड़ा 27 अप्रैल को 24 हजार के पार पहुंच गया। यानी रोजाना संक्रमितों के आंकड़े में 1180% की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई।

इन हालातों के बीच बुधवार से यहां अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में IPL के लीग मुकाबले खेले जाएंगे। आज से अगले 10 दिन तक यहां कुल 8 मैच खेले जाने हैं। बुधवार शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है।

इसके अलावा मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम भी यहां मैच खेलेंगी। इसमें चारों टीमों के करीब 100 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। उनके साथ भारी संख्या में सपोर्ट स्टाफ भी होगा। ऐसे में कोरोना के दौर में खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत खतरे में पड़ सकती है।


टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ी संक्रमित हो चुके
IPL-2021 की शुरुआत से पहले ही कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, एनरिच नोर्खिया और डेनियल सैम्स भी संक्रमित हो चुके हैं। देश में दिल्ली समेत 6 जगहों पर IPL कराया जा रहा है। ऐसे में एक जगह से दूसरे जगह जाने के दौरान खिलाड़ियों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।

अश्विन समेत 4 खिलाड़ी लीग से हटे
कोरोना के चलते अब तक रविचंद्रन अश्विन समेत 4 खिलाड़ी IPL 2021 से हट चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी खिलाड़ी अश्विन ने पारिवारिक कारणों से लीग से हटने का फैसला किया है। उनके अलावा तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी ये सीजन छोड़ चुके हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और RCB के केन रिचर्डसन व एडम जम्पा शामिल हैं। रिचर्डसन और जम्पा अभी विमान न उपलब्ध होने के कारण भारत में ही अटके हुए हैं। हालांकि BCCI ने कहा है कि वह लीग समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।


स्टेडियम से 1.1 KM दूर कोरोना के मरीज एडमिट
बुधवार को अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का मैच होना है। इस स्टेडियम से महज 1.1 किलोमीटर दूर स्थित LNJP हॉस्पिटल में कोरोना के हजारों मरीज एडमिट हैं। कईयों को बेड तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

खिलाड़ियों की सुरक्षा के उपाय

  • दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के मुताबिक, सभी टीमें अलग-अलग होटलों में ठहरी हुई हैं। होटल में बायो-बबल का इंतजाम BCCI की गाइडलाइन के हिसाब से ही किया गया है।
  • दिल्ली सरकार के होटलों को कोविड सेंटर बनाने के नियम का असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली सरकार के आदेश के हिसाब से हॉस्पिटल के नजदीक के होटलों को कोविड सेंटर में बदला गया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी की ओर से खिलाड़ियों की ऐसे होटलों में रहने की व्यवस्था की गई है, जो इनके दायरे में नहीं आते हैं।
  • स्टेडियम में 200 से ज्यादा लोग नहीं होंगे। स्टेडियम में तीन जोन तैयार किए गए हैं।
  1. जोन-1 में खिलाड़ी और ऑफिशियल्स होंगे। वहां पर किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी।
  2. जोन-2 में ब्रॉडकास्टिंग टीम के लोग होंगे। यहां पर भी कोई नहीं जा सकेगा।
  3. जोन-3 में DDCA और BCCI के अधिकारी होंगे। ये भी जोन-1 और 2 में नहीं जा सकेंगे।

दिल्ली में बीते दिन 24 हजार से ज्यादा संक्रमित
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 24,149 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 17,862 लोग ठीक हुए और 381 की मौत हो गई। अब तक 10 लाख 72 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 9 लाख 58 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 15,009 मरीजों की मौत हो चुकी है। 98,264 का इलाज चल रहा है।

9 दिनों से दिल्ली में लॉकडाउन
दिल्ली में पिछले 9 दिनों से लॉकडाउन है। दिल्ली सरकार ने 19 अप्रैल से दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 26 अप्रैल को खत्म होना था। बाद में इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया। अब दिल्ली में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा।






Post a Comment

0 Comments