प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (PTI)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में ही पीएम ने कोरोनावायरस को घातक बताते हुए कहा कि आज आपसे ऐसे समय में मन की बात कर रहा हूं, जब कोरोना हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुःख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। पीएम ने कहा कि हम पहली लहर को पार करने के बाद आत्मविश्वास से भरे थे, लेकिन दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है।
‘मुफ्त रहेंगी कोरोना वैक्सीन, टीके को लेकर अफवाह में न आएं’: प्रधानमंत्री ने कहा, “1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएंगी। भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो आगे भी चलता रहेगा।” उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।” पीएम ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं।
पीएम ने कहा कि अब देश का कॉरपोरेट सेक्टर, कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के अभियान में भागीदारी निभायेगी। मुझे ये भी कहना है कि भारत सरकार की तरफ से मुफ़्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो आगे भी चलता रहेगा।
‘देश एक बार फिर एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा’: पीएम ने अपने संबोधन में फ्रंटलाइन और मेडिकल क्षेत्र में सेवा दे रहे लोगों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “आज हमारे मेडिकल फील्ड के लोग, फ्रंटलाइन वर्कर्स, दिन-रात सेवा कार्यों में लगे हैं। वैसे ही समाज के अन्य लोग भी इस समय पीछे नहीं हैं। देश एक बार फिर एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है।”
मोदी ने आगे कहा, “इन दिनों मैं देख रहा हूं कोई क्वारैंटाइन में रह रहे परिवारों के लिए दवा पहुंचा रहा है, कोई सब्जियां, दूध, फल आदि। कोई एंबुलेंस की मुफ़्त सेवाएं मरीजों को दे रहा है। देश के अलग-अलग कोने से इस चुनौतीपूर्ण समय में भी स्वयं सेवी संगठन आगे आकर दूसरों की मदद के लिए जो भी कर सकते हैं, वो करने का प्रयास कर रहे हैं।”
‘सिर्फ सही सोर्स से जानकारी लें लोग’: पीएम ने संबोधन में लोगों से अपील करते हुए कहा, “मैं आप सबसे आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो, तो सही सोर्स से ही जानकारी लें।” मोदी ने आगे कहा, “हो सके तो आपके आसपास जो डॉक्टर हों, आप उनसे फोन से संपर्क कर सलाह लीजिए। कई डॉक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जानकारी दे रहे हैं। फोन पर, वॉट्सऐप पर भी काउंसलिंग कर रहे हैं। ये बहुत सराहनीय है।”
0 Comments
नमस्ते पाठकों
दिन की बधाई!
हमारी समाचार वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।
हम हमेशा सभी देश और विदेशी देश के नए और महत्वपूर्ण समाचार पोस्ट कर रहे है
पढ़ते रहें और सीखते रहें।
धन्यवाद।