बड़ी खबर LIVE: कोरोना के कहर के बीच पूरे देश मे लगेगा पूर्ण लॉकडाउन? जाने केंद्र सरकार क्या तैयारी कर रही है।

 


देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। देश में पूर्ण लॉकडाउन लगेगा या नहीं इस पर केंद्र की ओर से अहम बयान आया है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि नेशनल लॉकडाउन के ऑप्शन पर भी चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा है कि ताजा हालात को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, साथ ही अगर पाबंदियों की बात करें तो अगर सख्त पाबंदियों की जरूरत पड़ती हैं, तो हमेशा ऑप्शन पर चर्चा होती है, ऐसे में जिन फैसलों की जरूरत पड़ेगी उन्हें लिया जाएगा।


'यूपी में कुछ निजी अस्पतालों ने ऑक्सीजन रहते हुए भी खाली बेड को खाली रखा है ताकि मनमानी पैसा लें'

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है और 5 की हालत गंभीर है।

सीएमओ ने बताया, ''होमियोपैथिक दवा पीना इन मौतों का कारण हो सकता है क्योंकि वो एल्कोहलिक है। अन्य कारणों को पता करने के लिए भी टीम लगी है। 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 अस्पताल में भर्ती हैं।''

'देश के 22 से ज्यादा राज्यों में 8,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जाने की तैयारी'

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "सेवा इंटरनेशनल के माध्यम से देश के 22 से ज्यादा राज्यों में 8,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जाने की तैयारी शुरू है। मैंने अपने हमरीपुर संसदीय क्षेत्र में 3 PSA ऑक्सीजन प्लांट लगाना शुरू कर दिया है। वे इस महीने लग जाएंगे।"

बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर हमला

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया।

बंगाल में हिंसा है इससे हम इनकार करते हैं: टीएमसी नेता मदन मित्रा

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा, "बंगाल में हिंसा है इससे हम इनकार करते हैं। एक दो छोटे मोटे झगड़े हो सकते हैं। बीजेपी जीतती तो अभी तक बंगाल में दंगा हो जाता। गृह मंत्रालय की टीम जाकर अगर ऐसा करे जिससे हिंसा बढ़े तो यह ठीक नहीं है। जो 200 पार बोला था न उसे शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।"

अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त 4 सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंची

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के बाद जमीनी हालात का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त 4 सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंची।

ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने केंद्र से पूछा, तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हुए तो क्या करेंगे?

सुप्रीम कोर्ट में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सुनवाई हुई। केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली को बीते दिन 700 एमटी ऑक्सीजन दी गई है, उससे पहले भी दिल्ली को 585 एमटी ऑक्सीजन दी गई थी। बीती रात दिल्ली के 56 अस्पतालों के साथ एक एक्सरसाइज की गई। केंद्र ने बताया कि देरी टैंकर्स की वजह से हो रही थी।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या अस्पतालों के पास ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है। कोर्ट पहले ही आदेश दे चुकी है कि केंद्र को 3 मई तक बफर स्टॉक तैयार रखना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अगर स्टॉक रहेगा तो पैनिक के हालात नहीं बन पाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीसरी लहर में क्या करना चाहिए उसकी तैयारी करनी होगी, युवाओं का वैक्सीनेशन करना होगा, अगर बच्चों पर असर बढ़ता है तो हालात को कैसे संभालेंगे क्योंकि बच्चे तो अस्पताल खुद नहीं जा सकते।

कोरोना में ऑक्सीजन सप्लाई के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

केंद्र ऑक्सीजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विस्तृत योजना से संबंधित रिपोर्ट पेश की

हरियाणा के सारे अस्पतालों को हम ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जा रहे: हरियाणा के गृह मंत्री

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "हरियाणा के सारे अस्पतालों को हम ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जा रहे हैं। 6 प्लांट शुरू हो गए हैं। 60 प्लांट केंद्र सरकार ने हमें और मंजूर किए हैं। सभी अस्पतालों में इसे लगाने का काम शुरू हो गया है।"

उन्होंने कहा, "हमने निजी अस्पतालों को भी हिदायत दे दी है कि हर निजी अस्पताल को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाना पड़ेगा। अगर वे नहीं लगाएंगे तो सख्त कार्रवाई करेंगे। अगर कोई भी मुनाफाखोरी करने की कोशिश करेगा और दवा के ज्यादा पैसे लेगा तो इसके लिए हमने एक हेल्पलाइन बनाई है। इसकी निगरानी खुद DGP कर रहे हैं। इसका नंबर 18001801314 है। इस पर कोई भी फोन करके बता सकता है। उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। हमने 40-45 लोगों को गिरफ्तार किया है।"

उन्होंने कहा, "अगर कोई भी मुनाफाखोरी करने की कोशिश करेगा और दवा के ज्यादा पैसे लेगा तो इसके लिए हमने एक हेल्पलाइन बनाई है। इसकी निगरानी खुद DGP कर रहे हैं। इसका नंबर 18001801314 है। इस पर कोई भी फोन करके बता सकता है। उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। हमने 40-45 लोगों को गिरफ्तार किया है।"

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा: केरल के सीएम

दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी देश में वर्तमान कोरोना स्थिति पर कल अहम बैठक करेंगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी देश में वर्तमान कोरोना स्थिति पर कल चर्चा के लिए पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक करेंगी।

दिल्ली: बवाना में 18-44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही

मुंबई: बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही

महाराष्ट्र के मुंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। डीन ने बताया, ''18-44 साल के लोग जिनका पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ हो और जिनका स्लॉट कन्फर्म है उनको ही वैक्सीन दी जाएगी। आज 500 लोगों को वैक्सीन देनी है।''

दिल्ली सरकार ने कहा- अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं और घर पर हैं तो ऐसे करें ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आवेदन!

दिल्ली सरकार ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सभी लोग delhi.gov.in पर एक वैध फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड के विवरण और COVID पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं।

बिहार: छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले 17 डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अजित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

कोरोना महामारी के बीच लखनऊ के आलमबाग सब्जी मंडी में भीड़ दिखी

कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आलमबाग सब्जी मंडी में लोग इकट्ठे हुए। लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन किया।

तेल के बढ़े दाम पर राहुल गांधी बोले- चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू!

बिहार: गया में भाई-बहन द्वारा लॉन्च वेबसाइट पर कोरोना मरीज मुफ्त में सलाह ले रहे

बिहार के गया में भाई-बहन ने एक वेबसाइट लॉन्च किया है जहां कोरोना मरीज डॉक्टरों से मुफ्त सलाह ले सकते हैं। डॉ. रितिका सिन्हा ने बताया, ''इसका नाम रॉकेट हेल्थ डॉट ऐप है। वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा। हमारी टीम में 80 डॉक्टर शामिल हो चुके हैं। हम लगभग 1000 मरीजों को सलाह दे चुके हैं।''

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है

पीएम मोदी ने RLD अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर दुख जताया

अजित सिंह के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं।"

देश में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 4,12,262 नए केस आए सामने, 3980 लोगों ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश: कानपुर में कोरोना कर्फ्यू को दौरान सड़कें सुनसान दिखीं

आरएलडी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

आरएलडी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है। 86 वर्षीय अजित सिंह की मंगलवार रात को तबीयत बेहद बिगड़ गई थी। उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा था कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी। वह कोरोना संक्रमित थे। 20 अप्रैल को उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

ओडिशा में कल कोरोना के 10,521 नए केस आए सामने

देश में लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दम

दिल्ली में आज पेट्रोल 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.49 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 91.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।

'देहरादून में कर्फ्यू के दौरान निरंजनपुर सब्जी मंडी में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा'

देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने बताया, "अब कर्फ्यू के दौरान निरंजनपुर सब्जी मंडी में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। राशन, सरकारी सस्ता गल्ला और निर्माण कार्य से संबंधित सीमेंट, रेत बजरी आदि की दुकानें भी वृहस्पतिवार और शनिवार को मध्याह्न 12 बजे तक खुली रहेंगी।"

लद्दाख में कोरोना के 251 नए केस आए सामने

लद्दाख में कोरोना वायरस के 251 नए मामले और 131 लोग डिस्चार्ज हुए। लद्दाख में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,494 हो गई है जिसमें लेह जिले में 1,264 और कारगिल जिले में 230 हैं।

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 172 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 172 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,964 है जिसमें 1,642 सक्रिय मामले, 5,305 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के शोपिया में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कनिगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। वहीं, एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है। उसका नाम तौसीफ अहमद बताया जा रहा है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Post a Comment

0 Comments