कोरोना की मार से बिहार के 38 जिलों का हाल हुआ बेहाल, तेजी से फैला संक्रमण

 


बिहार में बढ़ती कोराना का कहर लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को डरा रहा हैं। इस वायरस के कारण राज्य के कई जिलों में रहना मुश्किल होता जा रहा हैं तथा लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 14,794 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।


बता दें सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पटना से आई हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 2,681 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए कई तरह के अहम फैसले ले रही हैं।

कोराना की मार से बिहार के 38 जिलों का हाल हुआ बेहाल, तेजी से फैला संक्रमण

पटना में 18604,

अररिया में 1468,

अरवल में 1352,

औरंगाबाद में 4368,

बांका में 814,

बेगूसराय में 4922,

भागलपुर में 3702,

भोजपुर में 919,

बक्सर में 1381,

दरभंगा में 1513,

गया में 7161,

गोपालगंज में 2168,

जमुई में 1685,

जहानाबाद में 1267,

कैमूर में 550,

कटिहार में 1839,

खगड़िया में 1967,

किशनगंज में 1078,

लखीसराय में 870,

मधेपुरा में 2138,

मधुबनी में 2813,

मुंगेर में 1955,

मुजफ्फरपुर में 5211,

नालंदा में 4344,

नवादा में 1337,

पश्चिम चंपारण में 5610,

पूर्वी चंपारण में 2184,

पूर्णिया में 3220,

रोहतास में 2142,

सहरसा में 2599,

समस्तीपुर में 2522,

सारण में 4027,

शेखपुरा में 1097,

शिवहर में 821,

सीतामढ़ी में 1556,

सिवान में 2169,

सुपौल में 3434,

वैशाली में 3622..।

Post a Comment

0 Comments