कोरोना दुनिया में:​​​​​​​फिजी में वायरस का इंडियन वैरिएंट मिलने से हड़कंप; भारत के लिए कनाडा ने एक करोड़ डॉलर की मदद का ऐलान किया

 


पेसिफिक देश फिजी में कोराना का इंडियन वैरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। महामारी की चेन तोड़ने के लिए फिजी की राजधानी सुवा में बीते दिन ही 14 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था। इसके एक महज एक दिन बाद भारतीय वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट चिंता में पड़ गया है। उन्हें इस बात का डर है कि कहीं इस वैरिएंट के मिलने के बाद देश में कोरोना के मामलों की सुनामी न आ जाए।

उधर, भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच अब कनाडा ने मदद का हाथ बढ़ाया है। यहां की इंटरनेशनल डेवलपमेंट की मंत्री करीना गाउल्ड ने बताया कि कनाडा ने भारत के लिए 10 मिलियन यानी एक करोड़ डॉलर (74.39 करोड़ रुपए) की मदद करने का ऐलान किया है। इससे उन्हें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी।

इंडियन वैरिएंट के 6 मामले सामने आए
फिजी के स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के परमानेंट जेम्स फोंग ने कहा कि मंगलवार को देश में कोरोना के इंडियन वैरिएंट के 6 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखकर हम डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की तरह हम फिजी में भयावह हालात पैदा नहीं होने दे सकते।

पिछले 24 घंटे में 8.30 लाख केस
बीते दिन दुनिया में 8 लाख 30 हजार 822 संक्रमितों की पहचान हुई और 14,821 लोगों की मौत हुई। नए संक्रमितों के आंकड़े की बात करें, तो सोमवार को दुनियाभर में आए केस के 43% मामले सिर्फ भारत में मिले। यहां 3 लाख 62 हजार 902 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

कोरोना अपडेट्स

  • अमेरिका में सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने मंगलवार को एक अहम फैसला लिया। CDC ने कहा है कि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन का पूरा डोज (सिंगल या डबल डोज वैक्सीनेशन) लिया है, वे घर के बाहर बिना मास्क के निकल सकेंगे। हालांकि, ये लोग छोटे ग्रुप्स में ही मिल सकेंगे, उन्हें भीड़ नहीं जुटाने दी जाएगी।
  • इससे पहले इजराइल ने भी इसी तरह का कदम उठाया था। वहां भी कुछ नियमों के साथ बिना मास्क के घर से निकलने की मंजूरी दी जा चुकी है। इजराइल में करीब 60% आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट की जा चुकी है।
  • अमेरिका में भारत की मदद के लिए 15 से अधिक क्राउडफंडिंग कार्यक्रम चल रहे हैं। इन कार्यक्रम से करीब 65 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। इनमें सेवा इंटरनेशनल ने कुछ ही वक्त में 30 करोड़ रुपए जुटाए हैं। साथ ही, लोग सीधे पीएम केयर्स फंड में भी पैसे भेज रहे हैं।
  • वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार मानी जा रही वैक्सीन पर रूस से अच्छी खबर आई है। भारत को रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप 1 मई को मिल जाएगी।

अब तक 14.84 करोड़ संक्रमित
दुनिया में अब तक करीब 14.93 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 31.49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 12.70 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.91 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.90 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.11 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका32,927,091587,38425,521,913
भारत17,988,637201,16514,807,704
ब्राजील14,446,541395,32412,992,442
फ्रांस5,534,313103,6034,442,319
रूस4,779,425108,9804,402,678
तुर्की4,710,58239,0574,167,263
ब्रिटेन4,409,631127,4514,202,311
इटली3,981,512119,9123,413,451
स्पेन3,496,13477,8553,186,967
जर्मनी3,326,77882,6982,931,400

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)


Post a Comment

0 Comments