फोटोज में डबल हेडर का रोमांच:मॉरिस की बॉल पोलार्ड के हेलमेट पर लगकर बाउंड्री के बाहर गई; पृथ्वी ने एक ही ओवर में 6 चौके जड़े, मावी ने लिया बदला

 




IPL 2021 के डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया, वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी। राजस्थान के खिलाफ मुंबई के कीरोन पोलार्ड ने फैन्स को खूब इंटरटेन किया। दरअसल, क्रिस मॉरिस की एक बाउंसर कीरोन पोलार्ड के हेलमेट पर लगी। इसके बाद बॉल थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई। इस दौरान पोलार्ड मजाकिया अंदाज में बॉल को बाउंड्री की तरफ इशारों में धकेलते देखे गए।

वहीं, दिल्ली के पृथ्वी शॉ ने अपना शानदार फॉर्म कोलकाता के खिलाफ भी जारी रखा। KKR ने DC को 155 रन का टारगेट दिया। जवाब में पृथ्वी ने पारी के पहले ओवर में शिवम मावी की 6 बॉल पर 6 चौके लगाए। इस ओवर में मावी ने एक वाइड बॉल भी फेंकी और कुल 25 रन लुटाए। मावी ने मैच के बाद पृथ्वी से इसका बदला भी लिया।

मावी पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले IPL के तीसरे गेंदबाज बन गए। पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड मुंबई के अबु नचीम के नाम है। उन्होंने 2011 में बेंगलुरु के खिलाफ एक ओवर में 27 रन लुटाए थे। इसके बाद हरभजन सिंह ने 2013 में मुंबई से खेलते हुए KKR के खिलाफ 26 रन लुटाए थे।

टॉस के दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मस्ती करते हुए।
टॉस के दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मस्ती करते हुए।
राहुल चाहर की बॉल पर क्विंटन डिकॉक ने जोस बटलर को स्टंप किया। बटलर ने 32 बॉल पर 41 रन की पारी खेली।
राहुल चाहर की बॉल पर क्विंटन डिकॉक ने जोस बटलर को स्टंप किया। बटलर ने 32 बॉल पर 41 रन की पारी खेली।


राहुल चाहर ने अपनी ही बॉल पर यशस्वी जायसवाल का कैच लिया। यशस्वी ने 20 बॉल पर 32 रन की पारी खेली।
राहुल चाहर ने अपनी ही बॉल पर यशस्वी जायसवाल का कैच लिया। यशस्वी ने 20 बॉल पर 32 रन की पारी खेली।
ट्रेंट बोल्ट ने संजू सैमसन को सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। सैमसन ने 27 बॉल पर 42 रन की पारी खेली।
ट्रेंट बोल्ट ने संजू सैमसन को सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। सैमसन ने 27 बॉल पर 42 रन की पारी खेली।
डाइव लगाकर बॉल को रोकने की कोशिश करते ट्रेंट बोल्ट।
डाइव लगाकर बॉल को रोकने की कोशिश करते ट्रेंट बोल्ट।
नाथन कुल्टर नाइल ने रियान पराग को फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड किया।
नाथन कुल्टर नाइल ने रियान पराग को फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड किया।
रोहित शर्मा ने राजस्थान की पारी के 20वें ओवर में रियान पराग का कैच छोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने राजस्थान की पारी के 20वें ओवर में रियान पराग का कैच छोड़ दिया।
मैच के दौरान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह।
मैच के दौरान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह।
क्विंटन डिकॉक ने IPL में 15वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 50 बॉल पर 70 रन की नाबाद पारी खेली।
क्विंटन डिकॉक ने IPL में 15वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 50 बॉल पर 70 रन की नाबाद पारी खेली।
पोलार्ड के हेलमेट से लगकर बॉल बाउंड्र के बाहर चली गई।
पोलार्ड के हेलमेट से लगकर बॉल बाउंड्र के बाहर चली गई।
मैच के बाद कुल्टर नाइल के साथ सेल्फी लेते जसप्रीत बुमराह।
मैच के बाद कुल्टर नाइल के साथ सेल्फी लेते जसप्रीत बुमराह।
डबल हेडर के दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। वे 38 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने आउट किया।
डबल हेडर के दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। वे 38 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने आउट किया।
आंद्रे रसेल गुरुवार को 33 साल के हो गए। बर्थडे ब्वॉय रसेल ने कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 27 बॉल पर 45 रन की पारी खेली।
आंद्रे रसेल गुरुवार को 33 साल के हो गए। बर्थडे ब्वॉय रसेल ने कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 27 बॉल पर 45 रन की पारी खेली।
KKR के कप्तान ओएन मोर्गन और सुनील नरेन शून्य पर आउट हुए। सीजन में अब तक कोलकाता के सबसे ज्यादा 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो चुके हैं।
KKR के कप्तान ओएन मोर्गन और सुनील नरेन शून्य पर आउट हुए। सीजन में अब तक कोलकाता के सबसे ज्यादा 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो चुके हैं।
पृथ्वी ने दिल्ली टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने शिवम मावी के पहले ओवर में ही 6 बॉल पर 6 चौके लगाए। इसके अलावा मावी ने एक वाइड भी फेंकी। ओवर के दौरान पसीने पोंछते मावी।
पृथ्वी ने दिल्ली टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने शिवम मावी के पहले ओवर में ही 6 बॉल पर 6 चौके लगाए। इसके अलावा मावी ने एक वाइड भी फेंकी। ओवर के दौरान पसीने पोंछते मावी।
पृथ्वी ने महज 18 बॉल पर IPL में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। पृथ्वी 41 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने नीतीश राणा के हाथों कैच कराया।
पृथ्वी ने महज 18 बॉल पर IPL में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। पृथ्वी 41 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने नीतीश राणा के हाथों कैच कराया।
पृथ्वी और शिखर धवन ने 132 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। धवन ने 47 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। उन्हें कमिंस ने LBW किया।
पृथ्वी और शिखर धवन ने 132 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। धवन ने 47 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। उन्हें कमिंस ने LBW किया।
दिल्ली की बैटिंग के दौरान KKR के विकेटकीपर ने धवन को स्टंप करने की कोशिश की। ऑन फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। इसके बाद कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में धवन को आंख दिखाया। धवन भी मस्ती के मूड में थे। वे बैट छोड़कर क्रीज पर घूटनों के बल बैठ गए। बाद में कार्तिक और धवन दोनों हंसने लगे।
मैच के दौरान विक्ट्री साइन दिखाते आवेश खान और एनरिक नॉर्खिया। साथ में हैं कप्तान ऋषभ पंत।
मैच के दौरान विक्ट्री साइन दिखाते आवेश खान और एनरिक नॉर्खिया। साथ में हैं कप्तान ऋषभ पंत।
मैच में जीत दर्ज करने के बाद कोच रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ खुश नजर आए।
मैच में जीत दर्ज करने के बाद कोच रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ खुश नजर आए।
मैच के बाद शिवम मावी ने पृथ्वी से कुछ इस प्रकार बदला लिया।
मैच के बाद शिवम मावी ने पृथ्वी से कुछ इस प्रकार बदला लिया।










Post a Comment

0 Comments