नवसंवत् 2078 शुरू:नववर्ष का राजा है मंगल और नाम है आनंद, जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा ये वर्ष


मंगलवार, 13 अप्रैल से हिन्दी पंचांग का नवसंवत् 2078 शुरू हो गया है। इस नववर्ष का नाम आनंद है। नए संवत् के राजा मंगलदेव हैं। आनंद नाम का संवत्सर देश की जनता को सुख देने वाला रहेगा। मंगलवार से ही चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है। ये नवरात्र बुधवार, 21 अप्रैल तक रहेगी। हिन्दी नववर्ष के पहले दिन ही गुड़ी पड़वा मनाई जाती है। मान्यता है कि प्राचीन समय में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि पर ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार मंगलवार, मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र के साथ नववर्ष शुरू हुआ है। मेष राशि और नव संवत् के स्वामी मंगलदेव ही हैं।

नवसंवत् का राजा मंगल होने से ये वर्ष भूमि-भवन से संबंधित कामों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। मंगलदेव भूमि के पुत्र हैं और इस वर्ष के राजा होने से खेती की जमीन, प्लॉट, फ्लैट, भूमि, मकान, दुकान खरीदने के लिए साल शुभ रहेगा।

वीडियो में पं. शर्मा से जानिए सभी 12 राशियों के लिए नवसंवत् 2078 कैसा रह सकता है...



Post a Comment

0 Comments