सरकार के दो बड़े फैसले:PPF समेत सेविंग स्कीम्स पर ब्याज में बड़ी कटौती, पैन और आधार को लिंक करने की तारीख 30 जून हुई

 


सरकार ने बुधवार को स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में बड़ी कटौती की। इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF, नेशनल सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पॉपुलर स्कीम्स भी शामिल हैं। नई ब्याज दरें 1 अप्रैल 2021 से लागू होंगी। सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज दर सालाना 4% से घटाकर 3.5 % कर दी गई है। PPF की ब्याज दर 7.1% से घटकर 6.4% रह गई है।

इसी तरह, 1 साल के डिपॉजिट की तिमाही ब्याज दर को 5.5% से कम कर 4.4% किया गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स पर अब 7.4% के बजाय 6.5% ब्याज मिलेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर 6.8 % से 5.9 %, सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% से 6.9% और किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 6.9% से कम कर 6.2 % की गई है।

उधर, सरकार ने पैन को आधार के साथ लिंक करने की तारीख बढ़ा दी है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसकी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। पहले पैन और आधार को 31 मार्च तक लिंक करना था।

आखिरी दिन लोगों को पैन और आधार लिंक करने में दिक्कतें भी आ रही थीं। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी। सोशल मीडिया के जरिए लोग इस परेशानी को लेकर शिकायत भी कर रहे थे। हालांकि अब सरकार ने पैन-आधार लिंक करने की तारीख आगे बढ़ाकर करदाताओं को राहत दी है।




Post a Comment

0 Comments